ग्राम मटरा में युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी सीमा क्षेत्र के ग्राम मटरा में बीती रात्रि 32 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटरा में बीती शनिवार की रात्रि नरेन्द्र कुमार उर्फ शेरा अहिरवार पुत्र गया प्रसाद अहिरवार उम्र 32 ने अपने घर में फाँसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की। सुबह जब परिवारजनों व आस पडोस के लोगों ने देखा तो कालपी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुये हुये शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेजा। वही गांव के लोग दबी जुबान से पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। जिससे पत्नी अपने घर चली गयी थी तथा पति मानसिक रूप से परेशान था तथा शराब का आदी बताया गया है।