उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का उद्देश्य सहअस्तित्व की भावना को बल देना : आशुतोष

सेठ बद्रीप्रसाद डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के सीनियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया नवागतों का स्वागत

कोंच (पीडी रिछारिया)। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में अध्ययनरत फार्मेसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मंगलवार को फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा, इस तरह के आयोजनों के पीछे मंशा बिल्कुल साफ है कि अभी तक निचली कक्षाओं में पढ़ते रहे छात्रों को उच्च शिक्षा में मिलने वाले नए शैक्षिक और सांस्कृतिक वातावरण के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी परिचित कराया जाए। इससे सहअस्तित्व की भावना को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

नगर की जानेमाने उच्च शिक्षण संस्थान सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के रेड रिबन डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर तथा विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पटेल ने फीता काट कर किया। तत्पश्चात छात्रों अभिषेक सोनी, हनी, प्रशांत, प्रत्यूष, प्रतीक, पलक, सुमबुल आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला प्रस्तुत की जिसमें लोक संस्कृति की उम्दा झलक दिखी। फ्रेशर पार्टी का संचालन ऋषभ व अजय पांचाल ने किया।

इस दौरान सौम्या सचान, मानसी पाल, अंजली निषाद, सत्यप्रताप, डॉ. रामदेव, विनय कुमार, संजय, धर्मेंद्र पटेल, दीपक, मनोज कुमार, दिनेश बाबू, कार्यकारी प्राचार्य डॉ. ब्रजेंद्र सिंह, डॉ. सरताज खान, मृदुल दांतरे, कदीम सिद्दीकी, राजकुमार गुप्ता, योगेश, सुशांत, अभिषेक, अपराजिता आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व महाविद्यालय परिवार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर महान हुतात्मा को श्रद्धां प्रसून समर्पित किए। इस अवसर पर एकता और अखंडता की सभी ने शपथ ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button