बीडीओ ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर गौशालाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

कोंच (जालौन) ग्राम पंचायतों में चल रहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं गौशालाओं की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर कोंच खंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बीडीओ विपिन कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों एवं सहायक विकास अधिकारियों सहित अन्य सभी ब्लॉक कर्मियों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत वार गौवंशों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं में रह रहे गौवंशों के सर्दी से बचाव के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि किसी गौवंश की सर्दी से मौत होती है तो संबंधित कर्मचारी की जबाबदेही होगी और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौशाला में चारा, भूसा व पेयजल सहित साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश बीडीओ ने दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर भी चर्चा की और अधूरे पड़े आवासों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में कार्य जारी रखें जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो सके, इसके लिए निर्माण कार्यों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों, शौचालयों एवं श्रम कार्ड पंजीयन की भी ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। इस दौरान पशु चिकित्सक रमेशचंद्र सचान, सचिव नरेंद्र पटेल, हरिश्चंद्र झा, शिल्पी राजपूत, हरीशंकर, बसीम खान, राजीव रेजा, सुमित यादव, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।