उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
स्वास्थ्य शिविर में देखे गए 170 रोगी, डीएम ने किया उद्घाटन

कोंच (पीडी रिछारिया) शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच के तत्वाधान में ‘आयुष आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 170 रोगियों को देखा गया और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन समाधान दिवस में आईं जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र वर्मा ने रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही खानपान में संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। शिविर की व्यवस्थाओं में फार्मासिस्ट परशुराम वर्मा, स्टॉफ नर्स वंदना आदि लगे रहे।