उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
भाई पर मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच। एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर पिता व उसे मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
नगर के मोहल्ला आराजी लेन निवासी इब्राहिम पुत्र सलीम ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका सगा भाई शाबू दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था। उसने जब विरोध किया तो शाबू ने उसके साथ भी मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर मौके पर मोहल्ले वासियों को आता देख उसका भाई जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पीड़ित इब्राहिम ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।