उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

षड्यंत्र और धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

किसानों के गेहूं खरीद मामले में तीतरा खलीलपुर के किसान सहित तमाम किसानों ने दी थी तहरीर
गेहूं खरीद के भुगतान में दिए गए चेक बैंक में हुए बाउंस
कोंच/जालौन। बुधवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इन आरोपियों में भाजपा नगर अध्यक्ष उरई का नाम शामिल होने से पार्टी में खलबली मची है। मामला किसानों द्वारा गल्ला मंडी के इतर बाहरी फर्म को गेहूं बेचने का है जिसमें क्रेता फर्म पर आरोप है कि षड्यंत्र रच कर धोखाधड़ी करके गेहूं हड़प लिया और भुगतान नहीं किया, भुगतान में जो चेक दिए गए वे बैंक में बाउंस हो गए। हालांकि मामला आधा सैकड़ा से अधिक किसानों का है जिनसे करोड़ों रुपए का गेहूं खरीदा गया और भुगतान नहीं किया गया, यह एफआईआर ग्राम तीतरा खलीलपुर के किसान सहित अन्य पीड़ित किसानों की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
राजेन्द्र सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम तीतरा खलीलपुर सहित अन्य किसानों की कोतवाली पुलिस को डाक से मिली तहरीर में कहा गया है कि डॉ. गिरीश चतुर्वेदी पुत्र अज्ञात (नगर अध्यक्ष बीजेपी उरई), प्रशांत द्विवेदी पुत्र आनंद, आशीष द्विवेदी पुत्र नामालूम एवं मधूलिका पत्नी प्रशांत द्विवेदी निवासी ग्राम कूंड़ा वरोदा ने षड्यंत्र रच कर किसानों को धोखा देकर गेहूं की फसल को हड़प लिया और कई बार मांगने के बाद भी पैसा नहीं दिया। उक्त लोगों ने भुगतान के एवज में जो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए और भुगतान नहीं हुआ क्योंकि खाते में पैसा नहीं था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 में एफआईआर दर्ज कर ली है। इन आरोपियों की फेहरिश्त में भाजपा नगर अध्यक्ष का नाम आने के बाद पार्टी में खलबली मची है। दरअसल, नए कृषि कानूनों में प्रावधान है कि मंडियों के बाहर भी लोग या फर्में किसानों का उत्पाद खरीद सकते हैं। इसी प्रवधान के तहत एक बाहरी फर्म ने इलाके के आधा सैकड़ा से अधिक किसानों का हजारों कुंतल गेहूं जिसकी कीमत कई करोड़ है, ऊंचे दामों पर खरीद लिया जिसके भुगतान के एवज में किसानों को चेक थमा दिए गए। किसानों ने उक्त चेक जब बैंकों में लगाए तो वे बाउंस हो गए क्योंकि खाते में पैसा ही नहीं था। किसानों ने कई दफा इसकी शिकायत एसडीएम और पुलिस के पास की थी। जिले भर के ऐसेे तमाम किसान हैं जिनकी उपज उक्त फर्म ने खरीदी थी और बिना भुगतान किए पैसा हड़प कर रफूचक्कर हो गई। विगत 22 जनवरी को तीतरा खलीलपुर, रवा, कुंवरपुरा, सोमई, परैथा, बर्ध, खूजा, खरूसा, चांदनी, दिरावटी आदि तमाम गांवों से आए राजेन्द्र सिंह निवासी, सुरेन्द्र कुमार, रामेश कुमार, राजेश, चंद्रशेखर, जगदीश, अंशुल, कृष्ण गोपाल, भगवती, जसराम, रचित, आशुतोष त्रिपाठी, राजू नायक, कपिल कुमार, संतोष, अजितकुमार, नरेन्द्र, मंगल, कौशल, जितेन्द्र, राकेश बिहारी, राजाभैया, उमेश, कमलेश, रामकेश, नीरज, राजकुमार, अखिलेश, भगवान सिंह, हरिशंकर, मनमोहन, दिनेश कुमार, राजीव, जगराम, ब्रजभूषण, महेशचंद्र, बच्चू प्रसाद, रामबाबू, रामप्रकाश आदि दर्जनों किसानों ने एसडीएम अशोक कुमार तथा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था उरई के भाजपा नगर अध्यक्ष ने उनसे 2200 रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीदने की बात की थी। उन नेता के साथ ग्राम कूंड़ा वरोदा निवासी प्रशांत, आनंद, आशीष, मधूलिका आदि आए और उनके घर से गेहूं तौलवा कर ले गए। उन्होंने कहा कि चेक द्वारा पेमेंट दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button