आयुष आपके द्वार व पोषण अभियान माह के तहत रोगियों का हुआ उपचार

कोंच/जालौन। ‘आयुष आपके द्वार’ व पोषण अभियान माह योजना के तहत बुधवार को ग्राम लौना में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. अभिलाषा सिंह व प्रधान प्रेमप्रकाश निरंजन ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की। शिविर में चमरसेना समेत आसपास के अन्य कई ग्रामों के कुल 152 रोगियों ने अपने विभिन्न रोगों की जांच कराई, सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गईं। इस दौरान डॉ. अभिलाषा ने रोगियों को बदलते मौसम में खानपान से लेकर योग आदि के बारे में जानकारियां दी। शिविर में बालरोग, चर्मरोग, उदर रोग, श्वांस आदि रोगों के रोगियों की संख्या अधिक रही। डॉ. केशवनाथ निरंजन, मोहित पटेल, अखिलेश, किरण झा, रानी, गीता, दिव्यांशु, राघवेंद्र आदि व्यवस्थाओं में संलग्न रहे।