कालपी/जालौन। मंगलवार को उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार के साथ कालपी कोतवाली प्रभारी आर के सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। जोल्हूपुर मोड़ कालपी हाईवे के बीच रात मे चेकिंग अभियान चलाकर 13 ओवरलोड बालू लदे ट्रको को पकड़कर सीज़ कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से बालू माफियाओ मे हड़कंप मच गया। विदित हो कि बीते दिनों से अवैध बालू लदे ओवरलोड वाहनों के संचालन करने का धंधा काफ़ी सुर्खियों मे बना हुआ है। उपजिलाधिकारी प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह, एसएसआई दिनेश कुरील एवं पुलिस बल ने रात 9 बजे से 3 बजे रात तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग़ल्ला मंडी के सामने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम के हत्थे 13 ओवरलोड अवैध खनन लदे ट्रक चढ़ गये। टीम ने एक एक करके सभी पकडे गये ट्रको को कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर मे खड़ा करके सीज़ कर दिये।