बसपा का नगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सम्पन्न
कार्यकर्ता सम्मेलन में एकजुट रहने की सीख दे गए बसपा के आला संगठनकर्ता

कोंच/जालौन। बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के आला संगठनकर्ता स्थानीय कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सीख दे गए। साथ ही यह भी संदेश दे गए कि निकाय चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद के साथ साथ वार्ड सदस्यों का चुनाव भी पूरी ताकत के साथ लड़ा जाएगा। हालांकि इस सम्मेलन में कई टिकिट दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास भी किया लेकिन संगठन के उच्च पदों पर बैठे लोगों ने साफ जता दिया है कि अभी आरक्षण का इंतजार है, इसके बाद ही पत्ते खोले जाएंगे।
पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में गहोई धर्मशाला में बसपा का नगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि झांसी मंडल प्रभारी ब्रजेश जाटव, बीआर अहिरवार, सुरेश चंद्र गौतम, कैलाश पाल, चरन सिंह कुशवाहा, कन्हैया लाल कुशवाहा आदि मंचस्थ रहे। निकाय चुनाव का सीजन होने के नाते स्वाभाविक रूप से चर्चा के केंद्र में निकाय चुनाव ही रहा। पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी टिकट के कुछ दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया लेकिन आला संगठनकर्ताओं ने दो टूक आरक्षण का इंतजार करने की बात कही। मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया कि हर हाल में निकाय चुनाव जीतना है और चुनाव तभी जीता जा सकता है जब कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत झोंक दें। इस दौरान करीब अट्ठारह लोग सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए जिनका अतिथियों ने गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान बसपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र राय अहिरवार, अवधेश चौधरी, शिवराम कुशवाहा, अनुरुद्ध गोयल, वीरेंद्र जाटव, उमाचरण कुशवाहा, राजकुमार पड़रया, गोविंद नेता, कमलेश वर्मा, सौरभ गोयल, रज्जाक बेग, रामकिशोर, बॉबी आदि करीब सैकड़ा भर लोग उपस्थित रहे।