उप मुख्यमंत्री ने 5 लाभार्थियों को दी चाबी, घर की चाबी पाकर चेहरों में दिखी मुस्कान

उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश के मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा एवं राज्य वित्त योजना के अन्तर्गत कन्वर्जेंस से निर्मित सौन्दर्यीकरण ग्राम रहिया में अमृत सरोवर का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 05 लाभार्थियों को चाबी देकर सुपुर्द किया।
मा0 उपमुख्यमंत्री द्वारा हरीशंकरी का अमृत सरोवर तालाब पर रोपित किया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार कर रही हैं। अमृत सरोवर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। उन्होने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई तथा बच्चों को अन्नप्राशन कराया, साथ ही बच्चों को खेलने हेतु खिलौने भी दिये।
मा0 उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाले ड्राई राशन के साथ-साथ गर्भवती/धात्री महिलायें, किशोरी बालिकायें एवं लाभार्थी बच्चे अपने खान-पान में अधिक से अधिक पोषण तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों के अलावा फलों एवं दूध आदि का सेवन करें। उन्होने लाभार्थियों व ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। हमारी सरकार गरीब कल्याण उत्थान के लिये तत्पर हैं। ग्रामवासियों ने मा0 उपमुख्यमंत्री जी का जोरदार स्वागत व अभिवादन किया।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डाँ० घनश्याम अनुरागी, मा0 सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, मा0 विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बना जी, मा0 जजल शक्तिमंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डाँ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ० एन0 डी0 शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कुं0 वीरेन्द्र कुमार मौर्य, मा0 जनप्रतिनिधि सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।