सेवानिवृत्ति पर जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह को दी गई विदाई

कोंच (पीडी रिछारिया)। कोंच विनियमित क्षेत्र में लंबे समय तक सेवाएं देकर यहीं से सेवानिवृत्त हुए जेई रामवीर सिंह को यहां आशीर्वाद सभागार में भावभीनी विदाई दी गई।
जेई रामवीर सिंह ने भावुक होकर कहा, कोंच में उन्हें बहुत ही प्यार और सम्मान मिला। यहां आने से पहले उनके जेहन में जनपद जालौन के बारे में ऐसा बताया गया था जैसे ये काला पानी हो लेकिन यहां आकर उन्होंने देखा कि यहां के लोग बहुत ही अच्छे और सहयोगी प्रवृत्ति के हैं। पालिकध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, ओमशंकर अग्रवाल, सुनील लोहिया, अमित उपाध्याय आदि ने कहा कि जेई रामवीर सिंह अपने विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी थे। उन्होंने अपनी कार्यशैली और कार्य कुशलता से अपनी सेवा निर्विवाद पूरी की। संचालन भाविप के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने फूल मालाओं से जेई रामवीर का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया और उनके सुखी जीवन की कामना की। आभार कार्यक्रम आयोजक देशराज सिंह जादौन ने जताया। आनंद अग्रवाल, ठेकेदार विनय पांड़ोरी, ठेकेदार नीरज खरे, मुइनउद्दीन, जीवन बाबू, ओमप्रकाश अग्रवाल, विकास पटेल पड़री, राजू ठेकेदार दतिया वाले, ठेकेदार आशु रस्तोगी, अरविंद दीक्षित भाटी, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।