कालपी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था कालपी कॉलेज कालपी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला स्वास्थ्य एवं पोषण पर एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता के शामिल छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कालपी कॉलेज कालपी द्वारा प्राचार्या डॉ० सुधा गुप्ता के निर्देशन में महिलाओं व छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लियें महिला स्वास्थ्य व पोषण सम्बन्धी जानकारी देने के लिये मिशन शक्ति 3 के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 30 छात्र-छात्राओं ने अपना-अपना नामांकन कराया। जिसमें शिफा अख्तर, सिमरन अंसारी, आदित्य द्विवेदी, गजाला अंसारी, प्रियंका देवी, अलफिया अंसारी, अनानया विश्वकर्मा, आकाक्षा, जागृति बाथम, सौम्या निगम आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल बृजेन्द्र सिंह, डॉ० विनीत चतुर्वेदी, डॉ० अरूणेश बाजपेयी द्वारा प्रतियोगिता में चयनित आदित्य द्विवेदी को तृतीय स्थान सौम्या निगम को द्वितीय स्थान तथा अनन्या विश्वकर्मा प्रथम स्थान घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ० मधु प्रभा तिवारी व डॉ० राधारानी श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता का निरीक्षण डॉ० धर्मेन्द्र पाल सिंह व डॉ० ओम सिंह द्वारा किया गया।