ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली एवं अभद्र व्यवहार को लेकर दिया ज्ञापन

कालपी (ज्ञानेन्द्र मिश्रा)। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड के ग्राम पिथऊपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार कालपी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुये कोटेदार के ऊपर राशन वितरण प्रणाली में धांधली करने का गम्भीर आरोप लगाया है।
कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड के ग्राम पिथऊपुर निवासी अनूप सिंह, शिवपाल सिंह, अरविंद, श्रीराम, गुड्डू, आनन्द, सत्यम, जबर सिंह, रामकुमार, मोनू, सर्वेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी कालपी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बलराम गुप्ता को सौंपते हुये अवगत कराया कि ग्राम सभा पिथऊपुर में कोटेदार द्वारा घटतौली कर राशन दिया जाता है तथा कार्ड धारकों के द्वारा इसका विरोध करने पर कोटेदार अभद्रता पर उतर आता है।कोटेदार के द्वारा न तो तिथि और न ही मुनादी की जाती है। जिससे कार्ड धारकों को समय पर राशन वितरण नही किया जाता है। कार्ड धारकों को राशन में घटतौली कर प्रति व्यक्ति 4 किग्रा. प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण किया जाता है विरोध करने पर गाली गलौज कर भगा देता है। उन्होंने कहा कि उक्त कोटे को निरस्त किया जाये जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकें। उन्होंने बताया कि विगत में भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।