मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 54 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश

कोंच (विवेक द्विवेदी)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में 54 जोड़ों ने अपने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की।
प्राप्त विवरण के अनुसार गल्ला मण्डी परिसर में दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 54 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नदीगांव ब्लाक से 33 व नगर पंचायत नदीगांव से 7 व कोंच ब्लाक से 11 और नगर पालिका परिषद कोंच से 3 कन्याओं का पंजीकरण करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शामिल किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पुत्र आशु निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख कोंच श्रीमती रानी देवी व ब्लाक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह और नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि गरीब माता पिता धनाभाव के कारण अपनी बेटी का विवाह करने के लिए धनवान लोगों से हाँथ फैलाकर धन की भीख मांगते है और अपने आपको अपमानित महसूस करते है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजना से गरीब व असहाय लोगों को अपनी बेटियों के हाँथ पीले करने के लिए किसी के आगे हाँथ नही फैलाना पड़ेगा और वह खुशी खुशी अपनी बेटियों के हाँथ पीले कर सकेंगें। जिसका समस्त खर्च सरकार उठाते हुए बेटियों को उपहार स्वरूप सामान भी प्रदान करती है। वहीं कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने बोलते हुए कहा कि बिबाह संस्कार में शामिल होते हुए मुझे हर्ष और बिषाद दोनो शब्दों की अनुभूति हो रही है और ऐसे कार्यक्रमों से फिजूल खर्ची भी बचती है और यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मेरे निर्देशन में 54 कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हो रहा है।
इसी कड़ी पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी हरिशंकर निरंजन ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि बेटियां कभी भी पराई नहीं होतीं हैं बल्कि बेटा एक कुल का नाम रोशन करता है तो वहीं बेटियां दो कुलों का नाम रोशन करतीं है कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वर वधुओं को नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने का आशीर्वाद देते हुए उन्हें बधाई दी। इस कार्यक्रम की खास बात रही कि उपस्थित अतिथियों ने वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए अपनी आंखों को पोंछते हुए देखे गए। जिससे अपनी बेटी को विदा करने का ममतामयी एहसास देखने को मिला।
इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार एडीओ पंचायत नरेश दुबे सतेंद्र उर्फ शीलू पड़री नगर पालिका से आर आई सुनील कुमार सभाषद महाबीर यादव पुष्पेंद्र सरोनिया मुबारक कुरैशी रविकांत कुशवाहा सहित लिपिक विजय अवस्थी जीवन बाबू आशुतोष चौहान शिवम ताम्रकार आशीष यादब बिनीत मिश्रा अनुराग गुप्ता प्रमोद वर्मा सीमा बेगम मेसर जहां रचना तिवारी पवन गौतम लकी दुबे अनुज पाटकार आकाश शांडिल्य कुलदीप सोनकिया एवं नगर पालिका व नगर पंचायत और ब्लाक परिवार मौजूद रहा।