बेटी दीपा लोधी को न्याय दिलाने के संबंध में हिंदू युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन

उरई/जालौन। गुरुवार 24 जून को जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जनपद हमीरपुर के तहसील राठ की बेटी दीपा लोधी ने दबंगों द्वारा अश्लील हरकतों से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी जिसके संबंध में हिंदू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी दीपा लोधी जो कि जनपद हमीरपुर रात के थाना मझगवां ग्राम खड़ाकर की निवासी है को ग्राम प्रधान व उनके करीबी लोगों ने जबरन डांस कराया एवं उसके साथ अश्लील हरकतें की जिससे दुखी होकर दीपा ने थानाध्यक्ष को अपना शिकायती पत्र दिया। लेकिन न्याय न मिलने पर बेटी दीपा ने आत्महत्या कर ली इसकी लोधी लोधा लोध समाज कड़ी निंदा करता है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करता है। साथ ही यह भी बताया कि उक्त प्रकरण में कार्रवाई नहीं की गई तो लोधी समाज सैकड़ों समाजसेवियों के साथ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी और जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है। इसलिए उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उस बेटी को और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही परिवार को एक मस्त आर्थिक सहायता दी जाए। इस ज्ञापन के दौरान पुष्पेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी उरई के अलावा जुझार सिंह राजपूत (ऐर प्रधान), संतोष सिंह धमनी बुजुर्ग प्रधान, आशीष राजपूत, अजय यादव, अतुल कुईया, जगदीश राजपूत बिनौरा आदि मौजूद रहे।