समाज के सभी वर्गों को जोड़कर यूपी में सरकार बनाएगी बसपा : डॉ. ब्रजेश जाटव

कोंच। बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी डॉ. ब्रजेश जाटव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी वर्गों को जोड़कर सूबे में पुनः सरकार बनाएगी और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की अवधारणा के तहत समस्त वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा करेगी। यह बात उन्होंने ग्राम सदूपुरा में बूथ कमेटी बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
बहुजन समाज पार्टी की माधौगढ़ विधानसभा 219 के सेक्टर सदूपुरा में बूथ कमेटी पुनरीक्षण बैठक सेक्टर अध्यक्ष कुंवर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं विधानसभा कोषाध्यक्ष मानवेन्द्र निरंजन के संचालन में संपन्न हुई। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद डॉ. ब्रजेश जाटव ने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती के टिप्स देते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने के लिए कहा। आनंद पटेल बाबूजी वोहरा ने कहा कि मिशन 2022 के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सरकार लाकर बहिन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाना है। बुंदेलखंड प्रभारी मुख्य सेक्टर प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा एडवोकेट एवं मंडल सेक्टर प्रभारी धीरेंद्र चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान जिला सचिव श्याम सुंदर कुशवाहा, चंद्रशेखर जाटव, धर्मेंद्र कुशवाहा खुर्द, वीर सिंह कुशवाहा खुर्द, देवेंद्र प्रजापति भदेवरा, रामगोपाल प्रजापति, सत्येंद्र, रामबाबू, रामसनेही, राकेश कुमार, मंगल सिंह, रामराजा अहिरवार, प्यारे लाल, आशीष सर, लालता प्रसाद अहिरवार, गया प्रसाद कुशवाहा गैंदौली, कमलेश कुमार अहिरवार, मुरारी लाल चौरसिया, रविंद्र कुमार, मानवेद्र बागला आदि उपस्थित रहे।