कोरोना अपडेट ! जनपद जालौन में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

उरई/जालौन। जहां एक तरफ जनपद के नगर वासियों को यह जानकर बड़ी राहत मिली थी कि हमारा जनपद जालौन कोरोना मुक्त हो चुका है। वहीं एक बार फिर कोरोना वायरस ने जालौन में अपने पैर धीरे धीरे फैलाना शुरू कर दिया और परिणाम स्वरूप जनपद में फिर कोरोना के नए मामले आना शुरू हो गए। जिससे जनपदवासियों के चेहरे पर फिर इसका खौंफ दिखने लगा।
इसी क्रम में आज दिन शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के आधार पर अवगत कराया गया कि जनपद में आज दिनांक 4 सितंबर 2021 को 6 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। किस प्रकार अब तक जनपद में कुल 773734 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिसमें से 11553 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 201 व्यक्ति मृत हुए एवं 11344 व्यक्ति ठीक हो गए इस प्रकार वर्तमान में जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 8 हो गयी।
साथ ही जिला प्रशासन ने अवगत कराया कि जनपद के सभी L-1 अस्पतालों में कुल 180 बेड उपलब्ध है जो कि सभी खाली हैं एवं L-2 अस्पतालों में कुल 300 बेड उपलब्ध है जोकि अभी सभी हैं। अतः जनपद के सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों को जो होम आइसोलेन में हैं। यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है और वह अस्पताल में भर्ती होना चाहता है तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर अस्पतालों में भर्ती हो सकता है।
जनपद में पुनः बढ़ते मरीजों को देखते हुए कृपया आम जनमानस से जिला प्रशासन एवं संवाद तंत्र की टीम आप सभी से विनम्र आग्रह करती है कि अनावश्यक कहीं पर भीड़ न लगायें, आवश्यक हो तो तभी घर से बाहर मुहँ पर मॉस्क लगाकर ही निकलें, सामाजिक दूरी बनायें और हाथों को बार बार अच्छी तरह धोएं।