कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा
पुलिस ने भी दुत्कारा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कोंच (पीडी रिछारिया) खेत की मेड़ पर कूड़ा डालने को लेकर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी दलित मूलचंद्र ने एसपी रवि कुमार को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 सितंबर की शाम छह बजे उसकी मां दरवाजे के सामने साफ सफाई कर समीप में ही स्थित खेत की मेंड़ पर कूड़ा फेंक रही थी। तभी खेत मालिक मौके पर आया और खेत में कूड़ा डालने की झूठी बात कहकर मां मुला देवी को जातिसूचक गालियां देने लगा। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे अनूप को खेत मालिक डंडे से मारने लगा। बेटे को बचाने वह अपनी पत्नी व भतीजे के साथ पहुंचा तभी खेत मालिक के भाई व भतीजे ने पीछे से आकर उन सभी को लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा जिससे वह सभी घायल हो गए। मूलचंद्र ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त घटना की सूचना उसने भेंड़ चौकी में दी लेकिन चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।