कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बैनर तले आत्मनिर्भर कार्यशाला का हुआ समापन

कोंच/जालौन। शहर, सिनेमा एवं गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बैनर तले लगी आत्मनिर्भर कार्यशाला का स्थानीय राधा रानी वाटिका में समापन हो गया। कार्यशाला में फालतू चीजों से बनाए गए समान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने कहा कि सीखने, सिखाने की कोई उम्र नहीं होती है, जब भी जहां से भी जो भी सीखने को मिले, सीखना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कभी पूर्ण नहीं होता।
पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिमोहन गुप्त, अभिनेत्री अंशिता बुधौलिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, भाजपा नेत्री अर्चना सोनी, सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सावित्री गुप्ता, समाजसेवी अनिल वर्मा ने फीता काटकर प्रदर्शनी शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत प्रतिभागी मानसी सोनी, साक्षी सेठ, मानसी गुप्ता, रिया, मुस्कान, दीप्ति शिवहरे, नैना अग्रवाल, निधि सोनी, तमन्ना, ज्योति राठौर ने अपने हस्तनिर्मित बैज लगाकर किया। शादी कार्ड एवं अन्य फालतू चीजों से बनाए गए बैज, बुके, फोटो फ्रेम, पॉट, पेन स्टैंड आदि की लगाई गई प्रदर्शनी की अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कलर्स पर प्रसारित द खतरा खतरा शो फेम एवं भोजपुरी अभिनेत्री अंशिता बुधौलिया ने बच्चों के ढेर सारे सवालों के जवाब देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले आप डरें मत, न ही हिम्मत हारें बल्कि अपने सपने को साकार करने के लिए पुरजोर कोशिश कीजिए, निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। फेस्टिवल के संयोजक/संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रतिभाओं का हित सर्वोपरि है, ऐसी छोटी-छोटी कार्यशालाओं एवं आयोजनों के माध्यम से जुलाई में होने वाले तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को भव्य व विशाल रूप मिलेगा। अंत में प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मान पत्र प्रदान कर कोंच गौरव सम्मान से विभूषित किया।