सहकारी गोदामों में खरीफ फसलों का बीज उपलब्ध कराए सरकार : भाकियू

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शनिवार को नवीन कृषि मंडी में कौशल कुशवाहा पचीपुरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा के बाद उनके निराकरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
पंचायत में किसानों ने कहा कि बुबाई सिर पर है और सहकारी गोदामों में खरीफ फसलों का बीज नहीं होने से किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है। सरकार को चाहिए कि तत्काल गोदामों पर बीज भिजवाया जाए। इसके अलावा ग्राम सिकरी की पुलिया से लेकर ग्राम पचीपुरा के बीच स्थित मलंगा नाले की साफ सफाई कराए जाने, ग्राम बदउंआं से करहियापुर टेल तक खुदाई कराए जाने, ग्राम कैथी माइनर पर टेल बनाए जाने, ग्राम पड़री में कब्रिस्तान से नाला तक खुदाई कराकर सफाई कराए जाने, ग्राम लौना में मोक्ष धाम तक जाने के लिये रास्ता बनवाए जाने, ग्राम सिमिरिया में हाल ही में डाली गई नयी विद्युत लाइन टाइट कराए जाने, ग्राम दिरावटी से लेकर ग्राम मनोरी के बीच जर्जर विद्युत पोल व लाइन की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने, ग्राम कैथी में मुख्य सड़क से गांव के अंदर तक नीचे की ओर झूल रही विद्युत लाइन टाइट कराए जाने, कोंच तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी ट्यूबेल ठीक कराए जाने की प्रमुख समस्याएं सामने आईं। इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग करते हुए किसानों ने एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पीडी निरंजन, शैलेन्द्र, वीरेंद्र, भगवान दास, नमो नारायण, आलोक दीक्षित, प्रमोद, सुशील, रामकिशोर, रामदास, रामनारायण, गयाप्रसाद, आशीष, गोविंद सिंह, प्रताप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।