– परिजनों द्वारा दूसरी जगह शादी करने का दबाव बनाने से थी परेशान कदौरा।प्रेमी द्वारा शादी से मना करने और परिजनों द्वारा दूसरी जगह शादी करने के दबाव से परेशान युवती ने थाने के सामने बने तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। युवती को तालाब में कूदता देखकर थाने में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में राहगीरों व पुलिस कर्मियों ने तालाब से युवती को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कस्बा के ही निवासी अलग अलग समुदाय के प्रेमी युगल विगत पांच वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते चले आ रहे हैं। दो दिन पूर्व प्रेमिका ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमे परिजनों पर आरोप लगाया था कि उसकी मर्जी के बिना परिजन जबरदस्ती उसकी शादी कर रहे हैं जबकि वह दूसरे युवक से प्रेम करती है जिस पर पुलिस ने युवती के प्रेमी को बुलाकर पूछताछ की तो युवक ने प्रेमिका के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवती प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही जिस पर पुलिस ने प्रेमी व युवती के भाई सहित युवती के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे युवती थाने पहुंची और पुलिस कर्मियों से प्रेमी के साथ शादी करने की गुहार लगाई तो पुलिस कर्मियों ने असमर्थता जता दी जिस पर उसने थाने के सामने बने तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। युवती के तालाब में कूदते ही वहां हडक़ंप मच गया। राहगीर व कुछ पुलिस कर्मी युवती को बाहर निकालकर इलाज के लिए ले गए।
पांच वर्षों से चल रहा प्रेम प्रसंग नगर निवासी प्रेमी युगल का प्रेम प्रसंग विगत पांच वर्षों से चल रहा है। लगभग दो वर्ष पूर्व प्रेमी युगल परिजनों को चकमा देकर भाग गए थे जिसका मामला दर्ज हुआ था। चूंकि उस वक्त युवती नाबालिग थी जिस पर युवक को जेल की हवा खानी पड़ी थी लेकिन अब ने युवती प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
रात में प्रेमी के घर के बाहर बैठी रही युवती प्रेमी को पाने की जिद पर अड़ी युवती गुरुवार रात भर प्रेमी के घर के बाहर बैठी रही। पड़ोसियों के मुताबिक रात बारह बजे युवती प्रेमी के दरवाजे पर देखी गई है। पड़ोसियों ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया कि अपने घर जाओ लेकिन वह मना करती रही। आखिर पड़ोसी भी अपने घर जाकर सो गए।