कोंच में पालिकाध्यक्ष पद पर एक, सभासद पद के लिए दाखिल हुए छह नामांकन
नदीगांव में चौथे दिन भी कोई पर्चा नहीं भरा गया, अध्यक्षी के दो व सभासदी के तीन पर्चे बिके

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव की जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पालिकाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने की शुरुआत हो गई है, ममता सिंह कुशवाहा ने बतौर सपा प्रत्याशी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा सभासद पदों पर भी छह नामांकन दाखिल किए गए, अलबत्ता नदीगांव नगर पंचायत में चौथे दिन भी कोई नामांकन नहीं आया। कोंच में अध्यक्ष पद के लिए विज्ञान विशारद सीरौठिया व रामकिशोर पुरोहित ललिया ने डबल सेटों में नामांकन खरीदे तथा सभासद पदों पर 24 लोगों ने 32 पर्चे खरीदे जबकि नदीगांव में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मीना देवी ने डबल सेट में पर्चा खरीदा और सभासद के लिए तीन लोगों ने 3 पर्चे खरीदे।
तहसील में कोंच नगर पालिका और नदीगांव नगर पंचायत निर्वाचन के लिए जारी प्रक्रिया में नामांकन के चौथे दिन कोंच पालिकाध्यक्ष पद पर पहला नामांकन दाखिल हुआ जो ममता सिंह कुशवाहा ने बतौर सपा प्रत्याशी दाखिल किया। सभासदी में भी आधा दर्जन नामांकन दाखिल किए गए जिनमें वार्ड संख्या 5 से मुल्वशा, वार्ड संख्या 12 से मकसूद, वार्ड संख्या 16 से कांतिदेवी, वार्ड संख्या 18 से मनोज कुमार इकड़या व अमित कुमार रावत तथा वार्ड संख्या 21 से संजय कुमार यादव ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार कटियार, प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह आदि लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली के अलावा अन्य थानों का भी पुलिस फोर्स तहसील परिसर में लगाया गया है।