उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

अधिशासी अधिकारी ने कबाड़ के सही निस्तारण की चलाई मुहिम

कछौना/हरदोई। “स्मार्ट कचरा प्रबंधन’ के साथ साथ पर्यावरण को सहेजने के लिए नगर पंचायत कछौना पतसेनी प्रशासन ने बेहतरीन कदम उठाया है नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बेकार व अनुपयोगी टायरों को रंगरोगन कर सुंदर गमलों में तब्दील करके खूबसूरत फूलों के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा संदेश दिया है ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के इस तरह प्रयोग करने से जहाँ एक ओर अनुपयोगी कबाड़ के सही निस्तारण में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्थानों पर इन गमलों के रखे जाने से सुंदरता में चार चांद लगेंगे।
नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को इसकी शुरुआत करते हुए अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, कछौना सीएचसी अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेयी, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कछौना की प्रधानाचार्या डॉ० रंजना उपाध्याय सहित नगर पंचायत के लिपिक जे.बी.सिंह व कर्मचारियों ने टायरों को मोडिफाई करके बनाए गए गमलों में पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया अपनी इस अनूठी पहल के बारे में नगर पंचायत कछौना पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के साथ साथ पर्यावरण को भी कैसे सहेजा जाए इसीलिए उन्होंने ये प्लानिंग की है इसके अंतर्गत बेकार व अनुपयोगी टायरों को इकठ्ठा करके उन्हें रंगरोगन करने के साथ सुंदर गमलों में बदलने का कार्य जारी है। धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी और नगरवासियों के सहयोग से मुख्य सार्वजनिक जगहों, प्रतिष्ठानों आदि पर इन गमलों को रखवाया जाएगा जिससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को विकसित करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में इधर उधर खाली पड़े टायरों में पानी जमा होने से मच्छरों का लार्वा पैदा होता है लेकिन टायरों का इस प्रकार सही निस्तारण व इस्तेमाल करने पर इस समस्या से भी कुछ हद तक निजात अवश्य मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button