उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सूरज ज्ञान महाविद्यालय में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

कोंच (जालौन) सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन “आजादी अमृत महोत्सव” के रूप में आज सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता के के सोनी प्रधानाचार्य सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज एवं गजेंद्र सिंह राजावत उप प्रधानाचार्य सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज कोंच की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने वीणा वादिनी माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलित कर आज के समापन समारोह को आरम्भ किया। सरस्वती वंदना छात्रा शिवानी यादव, कोमल शर्मा एवं शिखा सोनी ने प्रस्तुत की, वहीं स्वागत गीत रागिनी, रेनू पटेल ने प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों का मंगल तिलक कर कोमेश पटेल ने स्वागत किया। समापन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत भी स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से लोकतंत्रीय नागरिकता से युक्त नागरिकों का निर्माण किया जाता है, उन्होंने आगे कहा कि एनएसएस ही वह माध्यम से जिसके माध्यम से एक छात्र, समाज और राष्ट्र को अपना सर्वोत्कृष्ट समर्पित कर सकता है। इस अवसर पर सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज कोंच के प्रधानाचार्य के के सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से समाज मे स्वतंत्रता के मूल्यों एवम आदर्शो को प्रसारित करें और समाज को स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के त्याग, समर्पण से भी अवगत कराए कि किस प्रकार इन अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे स्वतंत्रता प्रदान कराई। इस अवसर पर उपस्थित उप प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा भावना का शसक्त मंच है, इसके माध्यम से समाज मे व्याप्त रूढ़िवादिताओ, अज्ञानताओं को समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर छात्र/छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुनील मुदगिल ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए विशेष शिविर के समापन की घोषणा की। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया। इस अवसर महाविद्यालय प्रवक्ता रोहित राठौर, शैलेंद्र नगाइच, मनोज पटेल, अजय स्वर्णकार, दीपांकर गौतम, रहीस अहमद, सुमित चतुर्वेदी, हरिओम तिवारी, रोहित यादव, विकास ठाकुर, अनिल यादव, मुकेश रायकवार, आशुतोष पटेल, अखिलेश यादव, आलोक कुमार सहित शिविर के एक सैकड़ा शिविरार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button