अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा, तीन वांछित भी गिरफ्तार

जालौन। अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। इसके अलावा विभिन्न मामलों में आरोपी तीन वांछितों को भी पकड़ा गया।
चौकी प्रभारी विकास जादौन ने मोहल्ला धर्मशाला में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अमित उर्फ रिंकू निवासी धर्मशाला को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से बीस क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा वांछितों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में सोमवार की रात उपनिरीक्षक आनंद कुमार की अगुवाई में पुलिस ने विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे ग्राम लहचूरा निवासी रामनारायण, प्रेमनारायण एवं को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।