संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

उरई/जालौन। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में श्री राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद द्वारा उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया गया। डब्लू०एच०ओ० द्वारा अभियान के दौरान किये गये कार्यों की मॉनीटरिंग में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित किया गया। जो कि निम्नानुसार रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान गांवों की नालियों की सफाई, झाड़ी कटाई, फागिंग, एण्टीलार्वल के छिड़काव का कार्य एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य कराया गया। जो कि राज्य औसत से अधिक 100 प्रतिशत रहा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल शिक्षक द्वारा वी०बी०डी०/ इंसेफेलाइटिस/बुखार की रोकथाम एवं बचाव के बारे में शिक्षित किया गया जो कि 98 प्रतिशत रहा।
कृषि विभाग द्वारा अभियान के दौरान परिवारों को चूहों / वोल्स/झाड़ियों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में समुदाय में बैठक आयोजित कर जागरूक किया गया। जो कि राज्य औसत से अधिक 95 प्रतिशत तक रहा। पशुपालन विभाग द्वारा सुअर पालन, पोल्ट्री फार्म, हैचरी, डेयरी फार्म मालिको को जागरूक किया गया। जो कि राज्य औसत से अधिक 100 प्रतिशत रहा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जन समुदाय में परिवारों को कुपोषण की रोकथाम के बारे में परामर्श दिया। जो कि राज्य औसत से अधिक 98 प्रतिशत रहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा ने इंसेफेलाइटिस की रोकथाम, 108 एम्बुलेंस के उपयोग, मच्छरों और स्प्रेतों संदिग्ध टी०बी० मामले की जाँच निकटतम केन्द्र पर कराये जाने एवं फाइलेरिया से बचाव तथा कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
आशा ने परिवार को तेज बुखार / ए०ई०एस० के मामलों के शीघ्र उपचार के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया, आशा द्वारा अभियान के दौरा 86 प्रतिशत घरों में स्टीकर चिपकाने का कार्य किया गया। आशा द्वारा परिवारों को कृन्तकों (चूहों / वोल्स) से होने वाले स्कब टाइफस के बारे में जागरूक किया गया। अभियान के दौरान आशा द्वारा परिवार के सदस्यों को आभा आई०डी० प्रदान की गयी। आशा द्वारा परिवारों को हीटवेव से बचाव के बारे में शिक्षित किया गया। अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न इण्डीकेटर 98 से 100 प्रतिशत तक रहे हैं। सभी सहयोगी विभागों का विभिन्न गतिविधियों में राज्य औसत से अच्छा प्रदर्शन रहा।