उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछड़ों और समाज के उपेक्षित वर्ग को समाज में सम्मान दिलाने और आरक्षण व्यवस्था के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की 148वीं जयंती का भव्य आयोजन पड़री गांव स्थित अभिलाषा पैलेस में किया गया। बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती में कुर्मी विरादरी के तमाम लब्धप्रतिष्ठ व्यक्तियों ने सहभागिता करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।

पटेल समाज के निवर्तमान अध्यक्ष शारदा मास्टर भदारी की अध्यक्षता एवं समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल के मुख्य आतिथ्य में संजोए गए इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल, भाकियू के राष्ट्रीय पदाधिकारी बलराम लंबरदार, जद यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी, पूर्व जिला जज विनोद कटियार, विटोली देवी, ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, जिपं सदस्य प्रतिनिधि आनंद बाबूजी वोहरा आदि विशिष्ट अतिथियों की पांत में शुमार रहे।

अतिथियों ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने समाज के उपेक्षित और तिरस्कृत लोगों की बेहतरी के लिए काम किया और आरक्षण व्यवस्था लागू कर उनकी आगे बढने की राह आसान की। एकमात्र शिक्षा ही ऐसा साधन है जो किसी भी व्यक्ति की प्रगति की इबारत लिखती है। दो रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अच्छी से अच्छी जरूर दिलाएं ताकि आगे चल कर वह देश और समाज की सेवा कर सके। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरजंन ने कहा, आज भी थाने, ब्लॉक, तहसील उतना कार्य नहीं कर पा रहे हैं जितना करना चाहिए। समाज शिक्षित हो रहा है, उनकी अपील है कि समाज के लोग आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस बनने की सोच के साथ तैयारी करें। संचालन कुसुम निरंजन व राकेश निरंजन ने संयुक्त रूप से किया। इसी मंच के माध्यम से समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, रामशंकर छानी, शिव प्रसाद निरंजन सहित सैकड़ों की संख्या में पटेल समाज के लोग मौजूद रहे, महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button