उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

आरसी कटने का दिखा खौंफ, बकायेदार पहुँच रहे विद्युत बिल जमा करने

7 लाख 10 हजार रूपये की राजस्व वसूली के साथ साथ 154 कनेक्शन काटे

कालपी। विद्युत विभाग का आरसी के जरिये बकाया वसूली का फन्डा काम कर गया है। घर पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँचने के खौफ में बकायेदार खुद ही बिल जमा करने आ रहे हैं।

विभागीय आंकड़ों की माने तो विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर करोड़ों रूपये बाकी है जिसमें 700 उपभोक्ता बड़े बकायेदारों के रूप में चिन्हित है फिलहाल विभाग ने अभी महज 200 उपभोक्ताओं की सूची ही तहसील प्रशासन को सौंपी है उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार वह तहसील प्रशासन के साथ बकाया राशि जमा करने के लिए घर घर दस्तक दे रहे हैं। उनके मुताबिक इस फन्डे का असर हुआ है कि कार्यवाही के खौफ मे बड़ी संख्या में बकायेदार बकाया जमा करने के लिए विभाग की खिड़की तक पहुंच रहे हैं। एसडीओ के मुताबिक अगर अन्य बकायेदारों ने बकाया जमा नहीं किया तो बाकी बचे बकायदारों की सूची भी राजस्व विभाग को सौंप दी जायेगी।

तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार शासन ने बकाया बसूली मे सख्ती के निर्देश दिये है इसके लिए विद्युत विभाग का सहयोग किया जा रहा है। वहीं विद्युत उपखंड अधिकारी कालपी आदर्श राज यादव द्वारा चार टीमों का गठन किया गया। जिसमें नगर के कई मोहल्लों में तकरीबन 154 कनेक्शन काटे जाने के अलावा 7 लाख 10 हजार रूपये की राजस्व वसूली भी की गई है। नगर के मोहल्ला टरननगंज, आलमपुर, हरीगंज, मिर्जा मंडी, राम चबूतरा आदि मोहल्ले में सघन अभियान चलाया गया।

वहीं गठित टीम में आदर्श राज यादव के अलावा के अशोक कुमार, रमाकांत, अमन खान के अलावा बाबूजी, अवध बिहारी सोनी, भूपेंद्र सिंह, प्रशांत पाल, अरुण पोरवाल, दिलीप कुमार, कैलाश नारायण, अनूप कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार आदि चेकिंग टीम में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button