उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बिना किसी भेदभाव के बेटियों को भी उच्च शिक्षा दें : अलकमा अख्तर

जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जालौन से महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय उरई में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ० सुनीता बनौधा एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ० संजीव प्रभाकर एवं महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने 13 नवजात कन्याओं को बेबी किट एवं कन्या बधाई पत्र देकर माता व पिता को सम्मानित किया।

महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने माताओं को बताया कि समाज में बालक और बालिकाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। उनका समान रूप से पालन पोषण करें व उन्हें समान रूप से शिक्षित करें। समाज में पुरुषों, महिलाओं और लड़कों को संगठित रूप से मिलकर चलना होगा। जिससे समाज की धारणा व सोच बदलेगी। उन्हें शिक्षा, कौशल विकास के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करना होगा तभी वह देश के विकास में योगदान कर सकेगी। लड़कियों को दैनिक जीवन में जीवन रक्षक संसाधनों, सूचना और सामाजिक नेटवर्क तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना न करना पड़े, हमें लड़कियों को एक ऐसा प्लेटफार्म देना होगा जहां वे अपनी चुनौतियों को साझा कर सकें। साथ ही साथ एक विकल्प तलाश कर सकें उन चुनौतियों के लिए जिससे कि समाज में उनका बेहतर भविष्य बन सके।

महिलाओं और लड़कियों के पोषण को सुधारना विशेष रूप से बालक बालिकाओं व पुरुष एवं महिलाओं को एक समान भोजन करना, शिक्षा में पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक लिंग समानता संबंधित बातें सिखाना, जिससे कि लड़कियों और लड़कों को लैंगिक समानता व संवेदनशीलता के बारे में जानकारी हो, बाल संरक्षण हेतु बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करना पंचायतों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए लड़की और लड़कों के लिए क्लबों की सुविधा देना जिससे लड़कियों को खेल, फोटोग्राफी, पत्रकारिता और अन्य गैर पारंपरिक गतिविधियां सिखा सकें। साथ ही महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) आदि के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से परामर्शदाता रागिनी, स्टॉफ नर्स अर्चना, वीर सिंह, सुरेश पद्माकर, जूली खातून, जिला समन्वयक नीतू देवी तथा जिला महिला चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button