यूनोप्स द्वारा 100 प्रतिशत टेप कनेक्शन अभियान किया जा रहा संचालित

कदौरा/जालौन। कदौरा ब्लॉक में यूनोप्स द्वारा 100 प्रतिशत टेप कनेक्शन अभियान संचालित किया जा रहा हैं। जिसका मुख्य मकसद सभी घरों में क्रियाशील टेप कनेक्शन हो और हर व्यक्ति को मानक के अनुसार शुद्ध व साफ पेयजल मिले। जिससे सभी को शुद्ध व मानक के अनुसार पीने का पानी मिल सकें। इटौरा-बावनी, निस्वापुर, परौसा, खुटमिली, उकुरूवा, कुसमरा बावनी आदि ग्राम में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति तथा जल परीक्षण के जुड़ी महिलाएं आदि लोगों को जागरूक कर रही हैं।
ग्राम सहादतरपुर रोगी में ग्राम प्रधान फूल सिंह पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेंद्र गांधी ने बताया कि सभी घरो पर टेपकनेक्शन लगाये जाने हैं। जिससे हर व्यक्ति को उसके घर पर नल से जल मिल सकें। इसके लिये सभी को जागरूक करना हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत निस्वापुर प्रधान सुभाष चन्द्र, इटौरा बावनी प्रधान राजकुमार,परौसा प्रधान श्रीराम, खुटमिली प्रधान जयराम, उकुरूवा प्रधान फूल सिंह एवं कुसमरा बावनी प्रधान संन्तोषी आदि सभी घरों में टेप कनेक्शन के लिये जागरूक कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान फूलसिह ने कहा कि छूटे हुए सभी परिवारों को जागरूक किया जायेगा और सभी घरो पर नल लगवाने हेतु प्रयास किये जायेगे। ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य लालाराम ने जल जीवन मिशन के बातो को रखा। समाजसेवी गुलाब सिह पाल ने बताया कि हर पानी मिलने के बाद महिलाओं को जीवन में बदलाव आएगा और पानी से होने वाली बीमारियों कम होगी। इससे पैसो व समय दोनो की बचत होगी।
बॉक्स —
बच्चो के घर घर धूम कर किया जागरूक
ग्राम सहादतपुर में धर धर जाकर बच्चों के अभिभावकों को शुद्ध व साफ जल पीने के फायदे बतायें और कहा कि सभी को अपने अपने घरों में पानी को बचाने के इंतजाम भी करने होगे। इस दौरान प्रान्सी, राजूपाल, नेहा, अंश, स्वेता, सध्या, सौम्या, काजल, मंजू, शैलेन्द्र, संदीप रविन्द्र, जगभान, घसीटा बच्चों ने ग्रामीणों को जागरूक किया।