नगर में हुई पहली बरसात ने नगर पालिका की साफ़ सफाई की खोली पोल, सड़कों में भरा पानी

कालपी। शुक्रवार को ही पहली बरसात ने नगर में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गये। नाला और नालियों की सफाई ना होने से पानी सड़कों पर बह रहा जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
विदित हो कि बरसात के पूर्व नगर पालिका द्वारा जल निकासी हेतु नगर के नाला और नालियों की सफाई का कार्य किया जाता है लेकिन इस बार जमीनी स्तर पर यह काम नहीं किया गया। जिसका खामियाजा अब अगर की जनता को भोगना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर हुई बरसात से नगर के नाले व नालियों से पानी सड़कों पर आ गया था। जिससे नगर के मोहल्लां रामगंज, नई बस्ती तथा टंरननगंज बाजार में बाढ़ जैसे नजारे दिखाई दे रहे थ। सूत्रों की माने रामगंज स्थित पत्थर वाली गली में सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज था कि एक बाइक बह गई वही नई बस्ती में घंटों सड़क पर पानी बहता रहा जिससे कई घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया था। इतना ही नहीं बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने से कई मोहल्लों का घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा जिससे लोग पालिका परिषद के जिम्मेदारों को कोसते नजर आये। इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे से पूछा गया। तो उन्होंने बताया की रामगंज में नाली बहुत छोटी है और वहां पर नगर के कई मोहल्लों का पानी आता है जिससे उक्त सड़क पर बरसात होने पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं वही नई बस्ती रामचबूतरा में जलभराव की समस्या हाईवे द्वारा निर्माण के दौरान अवरोध लगाये जाने से उत्पन्न हुआ है हालांकि उन्होंने भरोसा दिया है यह समस्या शीघ्र ही समाप्त करने के लिए नालों की सफाई करायी जाएगी।