10 माह पूर्व अपने पड़ोसी के साथ भागी युवती को कालपी पुलिस ने पकड़ा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज से 10 माह पूर्व भागी 22 वर्षीय युवती को कालपी कोतवाली पुलिस ने नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे के समीप से बरामद किया तथा मंगलवार को पुलिस ने युवती के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराये।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष नवंबर को नगर के मोहल्ले रामगंज कालपी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को पड़ोसी युवक भगा ले गया था। जिसमें परिजनों के द्वारा 21 नवम्बर 2021 को कालपी कोतवाली में आरोपी धीरेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 366 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। तबसे लगातार पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। सोमवार को रामगंज चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बीती रात्रि मुखबिर की सटीक सूचना पर नगर के मुन्ना फुल पावर बाईपास चौराहे में युवती को 10 माह बाद पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। उप निरीक्षक के द्वारा बरामद युवती को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के अंतर्गत बयान दर्ज करने की कार्यवाही कराई जा रही है। उप निरीक्षक ने बताया कि मजिस्ट्रेटी बयान का अवलोकन करने के बाद इस प्रकरण की पुलिस के द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।