उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

प्रदेश में अमन चैन कायम कर सकती है सिर्फ समाजवादी पार्टी : मौलाना इकबाल कादरी

उरई (जालौन) देश और प्रदेश में अमन चैन कायम कर सकती है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी और कोई पार्टी नहीं उक्त बात समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी ने पार्टी कार्यालय उरई में स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान भाजपा केवल द्वैष भावना और नफरत की राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार में चारो तरफ अन्याय उत्पीडन, अत्याचार फैला हुआ है। दिन दहाड़े बलात्कार, लूट, हत्या हो रही है। किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। महंगाई चर्म सीमा पर है। पैट्रोल डीजल रसोई गैस, सरसों तेल, दाले आदि रोज मर्रा की चीजों के दाम रोज बढ़ रहें हैं। कहीं कोई अमन चैन प्रदेश और देश में नहीं है ।हर इंसान परेशान हैं। इसलिए भाजपा जैसी नफरत की राजनीति करने वाली सरकार को भगाना है और अमन चैन भाईचारा कायम करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाना है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे 2022 में पूरी ताकत झोंक दें और सपा प्रत्याशियों को जिताकर लखनऊ भेजें ताकि प्रदेश में सपा की सरकार बने और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनें तभी इज्जत और सम्मान सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तमाम बहरूपिए आयेंगे और तरह तरह की अफवाहों से मुस्लिम भाईयों को गुमराह करेंगे। लेकिन उनकी बातों में नहीं आना सिर्फ साईकिल का बटन दबाकर सपा को जिताना है। उन्होंने उवैशी की पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 100 सीटों से सरकार नहीं बनती है सिर्फ मुस्लिम बोटो को बर्बाद करने की साज़िश है। उन्होंने कहा कि बंगाल में मुंह की खाई है अब यूपी में मुंह की खायेंगे।

इससे पहले समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी और साथ में राष्ट्रीय महासचिव यासीन खां का पार्टी कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदेश द्वार कालपी यमुना पुल पर फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सोहराब खां, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, जिला महासचिव जैनुलाबदीन, वरिष्ठ नेता आमीन खां अजहर वेग कदौरा, शाकिर अली कदौरा, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी जमील‌ मंसूरी पूर्व नगर अध्यक्ष जालौन इकवाल मंसूरी, नगर अध्यक्ष जालौन सोनू मंसूरी, अधिसूचित जाति जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि, कैप्टन रमाशंकर सिंह, अमर सिंह चंदेल, अशोक राठौर आदि नेताओं ने आटा टोल प्लाजा पर मौलाना इकबाल कादरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद पूरा काफिला पार्टी कार्यालय उरई पहुंचा जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर समाज को सम्मान दिया है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र मौखरी, शफीकुर्हमान कश्पी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, शैलेन्द्र श्रीवास, प्रदेश सचिव गणेश दत्त गिरि, प्रवल प्रताप सिंह राजावत पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा, मजदूर सभा जिला अध्यक्ष अजय गौतम योगा, इमरान उल्ला जालौन, मगन मंसूरी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला, राकेश विश्वकर्मा नावर, महेंद्र कठैरिया, अशरफ मंसूरी, माजिद खां, विवेक यादव, नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, महासचिव शबीउददीन, नगर अध्यक्ष कालपी अजमत खां, नगर अध्यक्ष कदौरा इश्तियाक अली, जाकिर सिद्दीकी, हाजी सिद्दकी जालौन, अयूब कुरैशी, रफीक खां, अंकुर यादव, कय्यूम करीमी, कढ़ोरे मंसूरी, देवेन्द्र चौधरी, इरफान सिद्दीकी, शिवम वर्मा, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक छोटू मंसूरी, प्रमोद सविता ओंता, सद्दाम खां सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और अल्प संख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button