समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को दिए जा रहे कम्बल

कालपी (अमित गुप्ता) जालौन दावते इस्लामी इडिया की समाजसेवी संस्था गरीब नवाज़ रिलीव फाउंडेशन के तत्वावधान में कालपी नगर में जरूरतमंदों के घर घर जा कर तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अलग अलग स्थानों में गरीबों तथा निराश्रित लोगों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर जरुरत मंदो के चेहरे खिल उठे।
गलन भरी सर्दी के दौरान जहां जहां लोग ठंड से कांप रहे थे वहाँ वहाँ पर संस्था के लोगों के द्वारा निराश्रित लोगों को कंबल बांटने का काम किया। इस फाउंडेशन के मुखिया हाफिज़ मुहम्मद शाहनवाज अत्तारी ने बताया कि सभी नागरिकों को जरुरत मंदो की मदद पहुंचाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका अदा करना चाहिए। तथा इंसानियत का पैगाम पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर संस्था के हाफिज अबदुल राशिद अत्तारी, आसिफ कुरैशी, राजू शेख, सुहेल अत्तारी, जुनैद अत्तारी, आरिफ अत्तारी, ज़फर अत्तारी, इमरान अत्तारी, अरमान अत्तारी, अल्ताफ अत्तारी, साहिबे आलम अत्तारी आदि शामिल रहे।