भाजपा नगर इकाई द्वारा लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का अभिनन्दन सम्मान समारोह किया गया आयोजित

कालपी। भारतीय जनता पार्टी नगर ईकाई कालपी द्वारा नगर के मनीगंज स्थित राधे गार्डन में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का अभिनन्दन सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा आपातकाल के दौरान 19 माह तक जेल की योतनाओं को याद किया गया।
भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई कालपी के अध्यक्ष अमित पाण्डेय द्वारा नगर के मनीगंज स्थित राधे गार्डन में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के अभिनन्दन सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक लोकतंत्र सेनानी नरेन्द्र सिंह जादौन ने व लोकतंत्र सेनानी वयोवृद्ध भाजपा नेता रमेश तिवारी ने सबसे पहले भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्द्रिरा गांधी ने तानाशाही का परिचय देते हुए देश में आपातकाल लगा कर सभी विरोधियों को जेल में डाल दिया था तथा 19 माह की यातनाओं को याद किया गया। इस दौरान नगर ईकाई द्वारा लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी, नरेन्द्र सिंह जादौन, मोहन तिवारी, लल्लूराम गुप्ता, सत्य प्रकाश विश्नोई के अलावा रज्जन तिवारी के सुपुत्र अवधेश तिवारी व राधेश्याम गुप्ता के सुपुत्र अमित गुप्ता कन्हैया को फूल मालाओं व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान अमित पाण्डेय,राकेश पुरवार, सुनील गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, अमरदीप पाण्डेय, सुरजीत सिंह, संजय सोनकर, गिरिजा कान्त बुधौलिया, सन्तोष राठौर आदि उपस्थित थे।