राहुल गांधी ने युवाओं की सोच सकारात्मक दिशा में ले जाने का काम किया : सिद्धार्थ दीवौलिया
राहुल गांधी के जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने बैठने के लिए पत्रकारों को भेंट की तीन बैंचें

कोंच/जालौन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन सोमवार को कांग्रेसियों ने सेलिब्रेट करते हुए कहा, राहुल ने देश के युवाओं को नई सोच दी है जिसके चलते युवा अब राजनीति के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को समझने लगे हैं। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी और विस चुनाव में माधौगढ़-कोंच विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सिद्धार्थ दीवौलिया ने कोंच के पत्रकारों को तहसील परिसर में बैठने के लिए तीन बैंचें भी भेंट कीं।
कांग्रेस के पोस्टर ब्वॉय एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर जुटे कांग्रेसियों ने उन्हें युवाओं का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि अंधेरे में भविष्य तलाश रही नई पीढ़ी को राहुल ने सकारात्मक सोच देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। देश के युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ने में राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके चलते युवाओं में सरकारों से सवाल पूछने का मुद्दा विकसित हुआ है। इस अवसर पर पत्रकारों को तहसील परिसर में बैठने हेतु बैंचें स्थापित कराते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दीवौलिया ने कहा कि तमाम परेशानियों के बीच पत्रकार बंधु अपनी लेखनी के माध्यम से सच और झूठ को उजागर करते हैं, ऐसे में पब्लिक और राजनैतिक दलों का भी फर्ज बनता है कि उनका सहयोग करें। पत्रकारों ने भी इसको लेकर उनका आभार जताया। इस दौरान संजय गुप्ता, पीसीसी सदस्य संतोष ठाकुर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक द्विवेदी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, रामकिशोर पुरोहित ललिया महाराज, सभासद आजादउद्दीन, श्री नारायण दीक्षित, पुनीत वैद, नवल किशोर जाटव आदि मौजूद रहे।