खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने औचक निरीक्षण कर भरे सैम्पल

कालपी (अमित गुप्ता)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर तीन अलग अलग प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्रियों के नमूने एकत्रित करके परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा की टीम औचक तरीके से कालपी तहसील के कस्बा इटौरा के बाजार में पहुंच कर कृष्णकांत की दुकान से कचरी का नमूना संग्रहीत किया। श्याम जी गुप्ता की दुकान से टोस्ट का सैम्पल भरा। रामजी की दुकान में भी कचरी का नमूना भरा। टीम के द्वारा इटौरा में घूम घूम कर दुकानों का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। न पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इस प्रकार विभिन्न स्थानों में टीम के द्वारा कई प्रतिष्ठानों में जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानों में साफ सफाई करने के निर्देश देते हुए हिदायत दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को राजकीय प्रयोगशाला से परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।