इंगुई खुर्द की गौशाला में ठंड से तीन गौवंशों की हुई मौत, एसडीएम ने लिया जायजा
दो दिन पहले भी मृत गौवंशों के वीडियो वायरल हुए थे, ग्रामीणों ने लगाए थे गौशाला में अव्यवस्थाओं के गंभीर आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया)। ग्राम ईंगुई खुर्द की गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते गुरुवार की रात कड़ाके की ठंड से तीन गौवंशों की मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गौवंशों की मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम अतुल कुमार ने शुक्रवार को एट थाना प्रभारी संजय गुप्ता के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर संबंधितों के पेंच कसे।
एसडीएम ने गौशाला में संरक्षित गौवंशों की ठीक से देखभाल करने के निर्देश दिए, कहा कि ठंड को देखते हुए गौशाला में अलावों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए और तिरपाल से गौशाला पूरी तरह से बंद की जाए। गौवंशों हेतु चारा भूसा का समुचित प्रबंध कर बीमार गौवंशों का इलाज कराया जाए।
एसडीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव पर गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार ठहराते हुए तमाम गंभीर आरोप लगाए थे और नारेबाजी करके अपना आक्रोश जताया था। ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं को लेकर वीडियो भी सोशल साइट्स पर वायरल करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीडीओ दिनेश यादव का कहना है कि ठंड से बीमार तीन गौवंशों की मौत हुई है जिन्हें कर्मचारियों द्वारा दफना दिया गया है। गौशाला में अलावों की संख्या बढ़ाई जा रही है और सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं जा रहीं हैं।