ग्राम महेशपुरा में विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को किया जागरुक

कोंच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में नदीगांव विकासखंड के ग्राम महेशपुरा में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को कानून की बारीकियों एवं शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया।
थाना नदीगांव में पदस्थ वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह, पीएलबी अलका भारती, जगपाल ने उपभोक्ता फोरम व उपभोक्ता अधिकार, वैवाहिक मामलों का समाधान, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के बारे में विस्तार से बताया। राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, महिला सुरक्षा आदि को लेकर भी उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया। संचालन जगपाल ने किया। शिविर में महिला आरक्षी सुष्मिता पाल, कांस्टेबल रीतेश कुमार, सीएचओ मोहित भारद्वाज, लेखपाल आकाश कुमार, प्रधान रामप्रकाश कुशवाहा, पूर्व प्रधान अजमेर सिंह, आगंनबाड़ी शबाना, संतोषी, पंचायत सहायक नेक सिंह आदि मौजूद रहे।