उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कृषि भूमि खरीद के बदले थमाईं कई बैंक शाखाओं की फर्जी चेकें

कोंच (पीडी रिछारिया) बेशकीमती कृषि भूमि खरीद लेने के बाद तय धनराशि न देने और कई बैंक शाखाओं की फर्जी चेकें थमा देने की शिकायत करते हुए पीड़ित ने सीओ से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कस्बे के मोहल्ला गोखले नगर निवासी किशुनवीर राठौर पुत्र भईया लाल ने सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मौजा घुसिया स्थित आवासीय क्षेत्र में उसकी कृषि भूमि थी। उसने अपनी उक्त कृषि भूमि विक्रय करने हेतु कटरा बाजार निवासी एक व्यक्ति से कुल 14 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय किया था। उस व्यक्ति के कहने पर उसने सुभाष नगर व जवाहर नगर निवासी दो लोगों के नाम अपनी कृषि भूमि कर दी थी जिसके एवज में तय कुल धनराशि में से उस समय 3 लाख 10 हजार रुपए उसे दिए गए थे और शेष बची धनराशि कुछ समय बाद देने की बात उससे कही थी। कई बार उसने अपनी शेष बची धनराशि मांगी तो उस बिचौलिए ने आर्यावर्त बैंक, कोऑपरेटिव बैंक और जेडीसी बैंक की चेकें उसे थमा दी। वह उक्त चेकों के भुगतान को लेकर संबंधित बैंक शाखाओं में पहुंचा तो मैनेजर ने उक्त सारी चेकें फर्जी होने की बात कहते हुए भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया। किशुनवीर ने सीओ को बताया कि इसके बाद उसने बिचौलिए से कहा तो उसने गाली गलौज कर उसे भगा दिया और कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किशुनवीर ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button