वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुईं मंजू

उरई/जालौन। महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण करने व उनकी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये फोकस भारत मासिक समाचार पत्र व डिजिटल मीडिया के 403 विधानसभा सीटों पर 403 दमदार महिलाओं की सूची में उरई विधानसभा से मंजू रानी को वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड 2021 से नवाजा गया।
लखनऊ स्थित हुए सम्मान समारोह में उरई की बेटी को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके उज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। मंजू रानी भारतीय जनता पार्टी जालौन में जिला मंत्री के पद पर आसीन है साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में सदस्या के साथ उज्वला योजना की प्रभारी भी हैं।
मंजू ने अपने राजनीतिक सफर के साथ समाजसेवा को भी अपना दायित्व समझा जिसके फलस्वरूप उनको लखनऊ में फोकस भारत द्वारा ये सम्मान मिला। सम्मान मिलने से मंजू के जानने वालों में हर्ष व खुशी का माहौल है।