सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पहले चरण का परिणाम हुआ घोषित
पहले चरण का परिणाम घोषित, 17 स्कूलों से 57 प्रतिभागी हुए सफल

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले दिनों संपन्न हुई सेठ बद्री प्रसाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 17 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया था जिसमें 57 प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की है। दो स्कूलों की चार प्रतिभाएं अपनी योग्यता का परचम फहराते हुए अव्वल रहीं। आयोजक संस्था के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया, दूसरे चरण के परिणाम आने के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक और सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने बताया कि सेठ बद्री प्रसाद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण की परीक्षा में नगर एवं क्षेत्र के 17 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें 57 छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित की। इन स्कूलों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सुमित श्रीवास्तव व प्रशांत ने संयुक्त रूप से 41 अंक व पंडित रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज के राज पटेल और शिफा ने 39 अंक पाकर अपना परचम फहराया और अव्वल रहे।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को कॉलेज की प्रबंध कमेटी पुरस्कृत करेगी। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. सरताज खान, राघवेंद्र पटेल, प्रदीप, प्रमोद, मनोज श्रीवास्तव, कदीम सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश बाबू, राजकुमार, संदीप, एवं सेठ बद्री प्रसाद डिपार्टमेंट फार्मेसी डॉ. मनोज पटेल, डॉ. सत्यप्रकाश, डॉ. नीलाक्ष, डॉ. आफरीन, डॉ. रिया पटेल एवं सेठ बद्री प्रसाद हॉस्पिटल के डॉ. रामदेव, विनय, दीपक, कल्लू, रामबाबू आदि मौजूद रहे।