खेत में बने ट्यूबवेल पर किसान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोंच (पीडी रिछारिया)। ग्राम नगेपुरा निवासी एक किसान युवक ने खेत में बने ट्यूबवेल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगेपुरा निवासी 40 वर्षीय किसान वीरेंद्र पुत्र नरेश पटेल सोमवार की सुबह करीब 8 गांव से बाहर स्थित अपने खेत में बने ट्यूबवेल पर गया हुआ था। इसी दरम्यान उसने खेत पर ही बनी कोठी के अंदर फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद जब परिजनों को घटना की सूचना लगी तो घर में कोहराम मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे एसएसआई उदयपाल सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को नीचे उतारा और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक किसान वीरेंद्र के नाम 10 बीघा जमीन है और उसके 7 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय बेटा है। बताया जा रहा है कि खेत में बोई गई फसल खराब हो जाने से अवसाद में आकर किसान ने आत्महत्या कर ली है।