सदर विधायक ने गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में अप्रेंटिसशिप मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन

उरई (जालौन) मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेन्टिसशिप मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उक्त मेले में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, शान्ति शीतगृह, स्कैप सोल्यूशन्स, बाबाजी ऑटोमोबाइल्स, लक्ष्मी कान्सेप्ट, कुमार ऑटोज, न्यूफ्रेन्डस रेफ्रीजरेशन सर्विस सेन्टर, श्याम मोटर्स सहित लगभग 30 से अधिकनामी गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अप्रेन्टिस हेतु प्रशिक्षार्थियों का चयन किया। मेले में लगभग 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 145 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में अप्रेन्टिस हेतु चयन हुआ।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अप्रेन्टिसशिप मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने अपने संम्वोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी की जानकारी होना चाहिए तथा उसके जानकारी के अनुसार उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त हो।
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की इसी सोच के चलते अप्रेन्टिसशिप में रखे गए प्रशिक्षु को कम्पनी द्वारा देय भुगतान के बदले 25 सौ रुपए रुपया प्रतिमाह सरकार द्वारा कम्पनियों को भुगतान किया जा रहा है ताकि युवा प्रशिक्षित होने के साथ ही कम्पनयिों पर भी आर्थिक भार न पड़े। अन्त में नोडल प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग उपायुक्त योगेश कामेश्वर, प्रधानाचार्य आईटीआई कोंच रमेश कुमार, कार्यदेशक एससी वर्मा, कमलेश कुमार चतुर्वेदी, एमपी वर्मा, केके निरंजन, हरगोविन्द, कौशल विकास मिशन से जिला प्रबन्धक कपिल नामदेव, कार्यालय सहायक तौफीक अहमद, उमेश राजावत सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।