उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
नो एंट्री जोन में बाइकें खड़ी करना पड़ा मंहगा, तहसीलदार ने वसूला जुर्माना

कोंच (पीडी रिछारिया)। तहसील परिसर में निर्धारित स्थान के बजाय यहां-वहां नो एंट्री जोन में आड़ी तिरछी खड़ी बाइकों से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को देख तहसीलदार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसी कई बाइकों को पकड़कर उनके स्वामियों से जुर्माना वसूला। तहसीलदार की इस कार्रवाई से वहां काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। तहसीलदार ने संबंधित बाइक स्वामियों को चेताते हुए कहा कि आइंदा से नो एंट्री जोन में बाइक खड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार भी शामिल रहे।