खुशखबरी ! किसान के बेटे का 35वीं रैंक के साथ सीपीडब्ल्यूडी में हुआ चयन

कोंच (पी.डी. रिछारिया) ग्रामीण अंचल में पले बढ़े किसान के बेटे का चयन सीपीडब्ल्यूडी में हुआ है। उसने ऑल इंडिया में 35वीं रैंक के साथ ये सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खुर्द कैलिया हाल निवासी रामकुंड कॉलोनी किसान राजेश बुधौलिया व किरन बुधौलिया के होनहार बेटे तथा शिक्षाविद् राकेश शुक्ला के नाती सुयश बुधौलिया ने एसएससी जेई 2020 की परीक्षा में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऑल इंडिया 35वीं रैंक के साथ सुयश का चयन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में हुआ है। बता दें कि सुयश ने हाईस्कूल की शिक्षा एनआरएस इंटर कॉलेज खुर्द, डिप्लोमा राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी और बीटेक अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज से किए हैं। अपनी सफलता के लिए वह माता-पिता द्वारा मिले सपोर्ट और गुरुजनों से मिले मार्गदर्शन को मानता है। बहरहाल, इस सफलता पर उसे बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।