उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

‘क्लोज़ द केयर गेप’ थीम पर मनाया जाएगा विश्व कैंसर दिवस : डॉ० वीरेंद्र सिंह

समय पर पता पता लगने पर पूर्ण रूप से संभव है कैंसर का इलाज

उरई/जालौन। केस -1 जालौन निवासी ममता (बदला हुआ नाम) को पाँच माह पहले ही जाँच में डॉक्टर ने तीसरी स्टेज का गाल ब्लैडर का कैंसर बताया है, साथ ही उन्हे पीलिया भी था। इस कारण ममता की स्थिति काफी गंभीर थीI आयुष्मान कार्ड होने की वजह से उनका झाँसी के प्राइवेट अस्पताल में सुचारु रूप से इलाज चल पाया, अभी ममता को तीन कीमोथेरेपी दी जा चुकी हैंI स्थिति में पहले से काफी सुधार भी है।

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (एनसीबीआई) द्वारा वर्ष 2022 में पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 14.61 लाख लोग कैंसर से ग्रसित हैंI भारत में प्रत्येक 9 में एक महिला एवं पुरुष को उसके जीवन काल में कैंसर का खतरा होता है। अगर बात करें मृत्यु दर की तो कैंसर स्टैटिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 63 प्रतिशत मृत्यु गैर संचारी रोगों की वजह से हो रही हैं। जिसमें 9 प्रतिशत का कारण कैंसर हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह का कहना है कि पुरुषों को होने वाले कैंसर में सबसे अधिक 16 प्रतिशत मुंह के एवं लगभग 8 प्रतिशत फेफड़ो के कैंसर के मरीज होते हैं। वहीं महिलाओं में सबसे अधिक 26 प्रतिशत स्तन और18 से 19 प्रतिशत सरवाईकल यानि गर्भाशय कैंसर के मरीज होते हैं। पिछले कई वर्षो में कैंसर के इलाज में काफी प्रगति हुई है। यदि कैंसर का पता शुरुआती समय में लगा लिया जाये तो इसका सफ़ल इलाज उपलब्ध हैI

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड सभी के लिए मददगार साबित हो रहा है। खासतौर पर कैंसर के मरीजों के लिए बुंदेलखंड में कुल 10993 कैंसर मरीज आयुष्मान कार्ड द्वारा जनपद एवं बाहरी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। ऐसे में जनमानस से अपील है कि जिनका आयुष्मान कार्ड अभी नहीं बना है वह अपने निकटतम स्वाथ्य केंद्र एवं जनसूचना केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड जरुर बनवा ले। जिससे जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। जिले में 2468 कैंसर मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में इलाज हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button