विधायक ने एसडीएम संग गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण

कोंच। किसानों की कृषि उपज गेहूं की खरीद किए जाने को लेकर शासन द्वारा संचालित खरीद केंद्रों का सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने एसडीएम अशोक कुमार के साथ मिलकर निरीक्षण किया।
स्थानीय गल्ला मंडी परिसर में संचालित अलग अलग खरीद केंद्रों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने गेहूं बेचने आने वाले किसानों के बैठने के लिए छाया व पीने हेतु शीतल पेयजल सहित केंद्रों पर उपलब्ध बारदाना की व्यवस्था परखी। विधायक ने आनलाइन पंजीकरण के पश्चात जारी होने वाले टोकन के आधार पर ही क्रमश: गेहूं की खरीद/तौल किए जाने, छनाई, बिनाई व पल्लेदारी के रूप में निर्धारित राशि लिए जाने, छोटी मोटी कमी निकालकर किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किए जाने व तय समयसीमा के अंदर किसानों के बैंक खातों में धनराशि भेजे जाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। वहीं मौके पर मौजूद कुछ किसानों ने आनलाइन पंजीकरण में सत्यापन व नाम मिसमैच की समस्या एवं अवकाश के दिन निकले टोकन की समस्या की शिकायत की जिसको लेकर विधायक ने एसडीएम से उक्त समस्या निस्तारित किए जाने को कहा।