उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

किसानों का आरोप, गौशालाओं के संचालन में हैं भारी अव्यवस्थाएं

भाकियू की मासिक पंचायत में उठीं तमाम कृषक समस्याएं, तहसीलदार को दिया ज्ञापन
कोंच/जालौन। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप हैै कि गांवों में संचालित गौशालाओं की देखरेख ठीक ढंग से नहीं होनेे के कारण वहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है और किसान अभी भी आवारा मवेशियों की समस्या से त्रस्त हैं। गुरुवार को गल्ला मंडी में संपन्न भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की अन्य समस्याओं के साथ यह मसला प्रमुख रूप से उठा और गौशालाओं का रखरखाव ठीक किए जाने की मांग संगठन की ओर से की गई।
गुरुवार को गल्ला मंडी में भाकियू की मासिक पंचायत भारत सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र में व्याप्त किसान समस्याओं पर चर्चा के बाद तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। किसानों ने ज्ञापन में कहा, किसानों के व्यापक हित में नहरों का संचालन शीघ्र ही शुरू किया जाए ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। रवा और भेंड़ गांवों की बीच मलंगा नाले की खुदाई सफाई नहीं होने से पटा पड़ा है लिहाजा उसकी खुदाई सफाई कराई जाए। कोंच तहसील क्षेत्र के तमाम किसान किसान सम्मान निधि से वंचित हैं, यथाशीघ्र उनके खातों में किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाए। उरई-कोंच रोड पर चल रहे निर्माण कार्य की कच्छप गति से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, निर्माण शीघ्र ही पूरा कराया जाए। ज्ञापन के एक अन्य विंदु में किसानों नेे जनचर्चाओं का हवाला देते हुए कहा, ऐसा सुना जा रहा है कि बिजली की हाईटेेंशन लाइन को उरई से जालौन और जालौन से कोंच 132 तक डबल किया जा रहा है, यदि ऐसा कोई प्रस्ताव है तो उसे 25 दिसंबर के बाद शुरू कराया जाए क्योंकि इस समय किसानों के खेतों में सिंचाई कार्य चल रहा है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, परमेश्वरी दयाल, डॉ. पीडी निरंजन, रामप्रताप सिंह, कुंजविहारी, वीरेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, रामदास कुशवाहा, कौशलकिशोर, रामसिंह काका, कालीचरन, गोटीराम, चित्तर सिंह, राकेशकुमार, श्यामसुंदर, अवध विहारी, प्रताप सिंह, बालकृष्ण, रामराजा, गोविंद सिंह, प्रेम किशोर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button