उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज राजकीय मेडिकल कालेज उरई का औचक निरीक्षण किया तथा कोरोना के इलाज हेतु बनाए गए वार्डों का भ्रमण कर मेडिकल कालेज में स्थित ऑक्सीजन सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए।

प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि गैस सर्विस झांसी को ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति हेतु ठेका दिया गया है किंतु सप्ताह भर से उन्होंने आपूर्ति ठप कर दी है। मजबूरीवश अन्य जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाने पड़ रहे है उस कारण आपूर्ति में कुछ विलंब हो रहा है। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए गौरी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर से दूरभाष पर वार्ता की और असंतोषजनक जवाब मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक को एफआईआर कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश मौके पर ही दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि मेडिकल टीम कोरोना की सैंपलिंग करने जाती है और उससे कोई भी अभद्रता या पथराव करता है तो उसके खिलाफ पुलिस दंडात्मक सख्त कार्रवाई करे तथा भविष्य में मेडिकल टीम के साथ पुलिस पार्टी भी मौके पर भेजी जाए। अराजकता/गुंडागर्दी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि मरीजों का खाना गुणवत्तापूर्ण हो तथा प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई समुचित हो। इलाज में किसी प्रकार की शिथिलता/कोताही न बरती जाए। आक्सीजन सिलेंडर लेने जाने वाली गाडिय़ों के साथ पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाने तथा पुलिस की गाडिय़ां लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि पुलिस की गाडिय़ों में जीपीएस लगा होना चाहिए ताकि प्रशासन भी उन पर लगातार निगरानी बनाए रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button